नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ ने 2 कैच पकड़े। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और कप्तान बेन स्टोक्स का कैच लपका। इन दो कैचों के साथ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 210 कैच पकड़े थे, जबकि स्मिथ के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 212 कैच हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट के नाम है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 214 कैच पकड़े हैं। स्टीव स्मिथ के पास बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने क...