चंडीगढ़, दिसम्बर 25 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद खेल महोत्सव के आखिरी दिन हरियाणा के फतेहाबाद जिले के डांगरा गांव के युवा बॉक्सर नीरज से बातचीत की। खेल कार्यक्रम का समापन समारोह समाइन गांव के स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ, जहां वर्चुअल बातचीत हुई। इस दौरान, बॉक्सर नीरज और पीएम मोदी के बीच कुछ इस लिहाज में बातचीत हुई, जिसे सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका। दरअसल, नीरज ने पीएम मोदी से पूछ लिया कि और कैसे हो, जिसका जवाब भी पीएम मोदी ने तुरंत ही दिया कि तेरे जैसा ही हूं। पीएम मोदी और युवा बॉक्सर की बातचीत का यह वीडियो खुद प्रधानमंत्री ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। वीडियो में बॉक्सर कहता है कि सरजी राम राम हम सभी की तरफ से। इस पर पीएम मोदी कहते हैं, ''नीरज राम-राम।'' इस पर बॉक्सर नीरज पूछता है, ''और कैसे हो?'' जिस पर पीएम मोद...