बरेली, मई 28 -- गांव चकरपुर गही के बह्मदेव महाराज पर मेले में सोमवार से बैल दौड़ और प्रदर्शनी आयोजित हुई। मंगलवार को दौड़ में एक दर्जन बैलों ने प्रतिभाग किया। जिनमें गांव पेपल के दूल्हे खां, बरा थानपुर के शेर बहादुर, खुर्द के अरविंद, धर्मपुरा के आकाश, रामनगर के राकेश और मोहित विजयी रहे। इस दौरान संजीव यादव, लटूरी सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, दलवीर तोमर, अंकुर यादव, भुवनेश यादव ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...