औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधान सभा आम चुनाव में औरंगाबाद जिले में महिला मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने एवं महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के चुनाव शुभंकर बैलट बिटिया का अनावरण शनिवार को किया गया। रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बराही में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं डीडीसी अनन्या सिंह ने संयुक्त रूप से बैलट बिटिया का अनावरण किया। बैलट बिटिया के एक हाथ में ईवीएम मशीन तथा दूसरे हाथ में प्लेकार्ड है, जिस पर लिखा गया है- बैलट बिटिया की यही पुकार, औरंगाबाद है तैयार, 11/11 को वोट करेंगे सब इस बार। डीएम ने कहा कि यह शुभंकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने में प्रभावी भूमिका निभाएगा। महिलाओं और युवाओं को विशेष रूप से यह प्रेरित करेगा। यह पहल लोकतंत्र में जनभागीदारी को सशक्त करने की ...