हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी। देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव बैलेट पेपर से होगा। इसकी तैयारियों के लिए मंगलवार को संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। संघ के संगठन मंत्री अमित कुमार ने बताया कि अब तक सर्वसहमति से पदाधिकारियों का चुनाव किया जाता रहा है। हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष पद पर तीन लोगों का दावा किए जाने से मतदान का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। 18 सितंबर को होने वाले चुनाव में तीन सौ से ज्यादा सदस्य मतदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...