गिरडीह, अगस्त 28 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल व हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के टोला पांडेयभिठा निवासी मजदूर लक्ष्मण सिंह 45 वर्ष का शव ढाकोपत्थर के पास सड़क के किनारे ट्रेंच में पाया गया है। सड़क पर बिखरे हुए खून को देख मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिवार के लोगों का कहना है लक्ष्मण सिंह की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। इस संबंध में बताया गया कि लक्ष्मण सिंह मंगलवार शाम में सब्जी लाने की बात कहकर अपने घर से बरवाबाद से सप्ताहिक हाट की तरफ गया था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में बुधवार को गांव के किनारे ट्रेंच में उसका शव पाया गया। घटनास्थल पर ही मृतक की साइकिल व हाट में खरीदी गयी सब्जी का झोला भी पड़ा हुआ था। बताया कि लक्ष्मण सिंह मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण ...