मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विवि परिसर में बैरिकेड लगाने से शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों को आने-जाने में परेशानी हुई। तीन जगह बैरिकेड लगाने से कर्मचारी व शिक्षकों की गाड़ी बाहर ही रोक दी गई। स्नातक की परीक्षा देने आए छात्रों को रोका गया। छात्रों ने एडमिट कार्ड दिखाया, उसके बाद प्रवेश मिला। कई अधिकारी को भी विवि में जाने से रोका गया। बैरिकेड के कारण डिग्री लेने के लिए आने वाले छात्र बाहर से ही लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...