बिजनौर, अगस्त 31 -- लगभग 24 दिन तक गंगा बैराज पुल बंद रहने से बिजनौर रोडवेज डिपो को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। डिपो आंकड़ों के मुताबिक डिपो को प्रतिदिन करीब दो लाख रुपये की चपत लग रही है। जिससे अब तक 45 लाख से अधिक का नुकसान हो रहा है। बैराज पुल के गेट नम्बर 21 व 22 में गैप आने के चलते वाहनों के लिए सात अगस्त को बंद कर दिया गया था। जिससे रोडवेज बसों का संचालन भी बंद हो गया था। डिपो प्रशासन के अनुसार बिजनौर से दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर के लिए करीब 35 बसें प्रतिदिन संचालित होती हैं। जिससे मुजफ्फरनगर जिले के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया गया था। जबकि दिल्ली व मेरठ के लिए बसों को लंबा मार्ग तय करना पड़ा, जिससे यात्रियों की संख्या घटी और बसें अपने निर्धारित किलोमीटर भी पूरे नहीं कर पा रही थीं। जबकि यात्रियों को भी दोहरी मार झेलनी प...