हरिद्वार, अक्टूबर 12 -- बैरागी कैंप में पार्किंग शुल्क को लेकर चल रहा विवाद फिर से गहरा गया है। रविवार को बड़ी संख्या ट्रेवल कारोबारी बैरागी कैंप पहुंचे और पार्किंग संचालक द्वारा लगाए गए बैरियर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर नियमों के विरुद्ध पार्किंग का टेंडर करने का आरोप लगाया। ट्रैवल कारोबारी विजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर अस्थायी पार्किंग बनाई गई है, वह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि है। नियमों के विरुद्ध उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने पार्किंग का टेंडर कर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैवल कारोबारी वर्षों से इस भूमि पर अपने वाहन खड़े करते आ रहे हैं और अब पार्किंग का टेंडर करके उनसे जबरन अवैध वसूली की जा रही है। ट्रैवल कारोबारी गिरीश भाटिया ने कहा कि बिना किसी वैध स्वीकृति के पार्कि...