सीतामढ़ी, अगस्त 21 -- बैरगनिया। स्थानीय पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह शहर के पटेल टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में बियर, अंग्रेजी व नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद की है। साथ ही एक महिला सहित छह शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में बुधवार की अहले सुबह मेरे नेतृत्व में अनि बंटी कुमार, एएसआई कुमार दीपक सशस्त्र बल ने दुर्गा पथ से जगजीवन नगर जाने वाली सड़क में पटेल टोला से अलग अलग घरों से भारी मात्रा में शराब की बोतल के साथ स्वर्गीय बिन्दा सिंह के पुत्र राकेश पटेल उर्फ बाबला, चंदन कुमार, स्वर्गीय मोहन सिंह के पुत्र राजा कुमार,अशोक पटेल की पत्नी मिथलेश देवी, जगदीश प्रसाद के पुत्र आशनरायन सूड़ी, पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ननौरा वार्ड-13 निवासी लक्ष्मी सिंह के...