रुद्रपुर, जून 11 -- बाजपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर बुधवार को बाजपुर पहुंचे हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उन्हें अचेत अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से ग्राम पुल्ला थाना पंचेश्वर लोहाघाट जिला चम्पावत के रहने वाले हेड कांस्टेबल 45 वर्षीय राजीव वर्मा बुधवार को पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर शाम चार बजे बाजपुर कोतवाली पहुंचे थे। यहां आमद कराने के बाद वह कोतवाली की बैरक में आराम करने चले गए। बताया जा रहा है कि शाम करीब छह बजे साथी पुलिसकर्मी जब बैरक में पहुंचे तो वह बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े थे। इससे कोतवाली में हड़कंप पहुंच गया। एसएसआई विनोद फर्त्याल अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर बैरक में पहुंचे और हेड...