बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- सिकंदराबाद। तहसील क्षेत्र के गांव बैनीपुर स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण एसडीएम दीपक कुमार पाल ने किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में केयरटेकर मौजूद मिले। एसडीएम ने बताया कि गौशाला में कुल 169 गौवंश संरक्षित हैं। सभी गौवंशों की टैगिंग पूर्ण पाई गई, लेकिन गौशाला के रजिस्टर पूरे नहीं थे। एसडीएम दीपक पाल ने रजिस्टर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही ठंड को देखते हुए गौवंशों की सुरक्षा के लिए अलाव जलवाने और आवश्यकतानुसार तिरपाल की व्यवस्था करने के निर्देश केयरटेकर को दिए गए। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार पर जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...