देवघर, जनवरी 21 -- देवघर। बसंत पंचमी सह सरस्वती पूजा के अवसर पर बाबा बैधनाथ को विधि-विधान से तिलक चढ़ाने देवघर पहुंचे श्रद्धालुओं का सामान चोरी हो गई है। पीड़ित श्रद्धालु बिहार के सीतामढ़ी निवासी है। बताया कि सिर्फ सीतामढ़ी के नहीं बल्कि दरभंगा, समस्तीपुर सहित बिहार के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु तिलकहरुआ के रुप में आए हुए हैं। बताया जाता है कि सभी लोग नगर थाना के अस्थायी ठिकाना आरएल सरार्फ स्कूल परिसर में रुके हुए हैं। जिसमें सीतामढ़ी के एक श्रद्धालु नारायण यादव ने बताया कि उनके साथ लगभग 300 लोगों का एक जत्था देवघर पहुंचे है। सभी का सामान सर्राफ स्कूल के समीप गेट के पास खड़े ट्रैक्टर पर रखा गया था। इसी दौरान ट्रैक्टर पर रखे तीन गैस सिलेंडर और एक कपड़ों से भरा बैग चोरी हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक बलबीर यादव ने बताया कि वे लोग सोमवार की देर ...