देवघर, जनवरी 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवघर-दुमका सड़क पर बैद्यनाथपुर में सोमवार दोपहर अचानक एक हाई वोल्टेज तार गिरने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तार टूटकर सड़क पर गिरने से मौजूद लोगों और वाहनों में खलबली मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी, उसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति तुरंत काट दी गई। स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने बताया कि गिरा तार काफी जर्जर अवस्था में था और बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता था। दुर्घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों ने तत्काल सड़क पर आवागमन नियंत्रित किया और गाड़ियों को दोनों तरफ थोड़ी देर के लिए रोक दी, जिससे किसी तरह का गंभीर हादसा टला। बिजली विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर जर्जर तार की मरम्मत और उसक...