देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। बैद्यनाथपुर चौक पर शनिवार दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आम जनता के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इस गंभीर वारदात के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जांच में पता चला कि इस घटना को अंजाम देने में कुल छह लोग शामिल थे, जिनमें से अबतक पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इनसे गहन पूछताछ की जा रही है। रिखिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई त्वरित कार्रवाई के तहत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच संदिग्धों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है। घटना में प्रयुक्त हथियार को लेकर भी जानकारी मिली है कि यह एक ला...