हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- भगवानपुर। सं.सू. भगवानपुर थाने की पुलिस दहेज हत्या आदि मामलों के फरार चल रहे अभियुक्तों के घर शुक्रवार को बैंड बाजा के साथ इश्तेहार चिपकाने पहुंची। इस दौरान बैंड बाजा की अवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार अभियुक्तों के बारे में माईक से बताया कि माननीय न्यायालय की ओर से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत किया गया है। पुलिस ने ग्रामीणों से उक्त अभियुक्तों के घर न्यायालय की ओर से निर्गत इश्तेहार के संबंध में जानकरी देने का अनुरोध किया। इश्तेहार चिपकाए गए अभियुक्तों में कांड संख्या 333/25 के तहत दर्ज दहेज हत्या मामले के दिनेश सहनी, सावित्री देवी, विकास कुमार एवं विवेक कुमार जबकि कांड संख्या 97/24 के तहत दर्ज मामले के अभियुक्त रंजन कुमार पिता सुरेन्द्र राय एवं गोलू कुमार पिता अजीत र...