हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग में बैड टच के दो अलग-अलग मामलों के सामने आने के बाद बड़ी विभागीय कार्रवाई की गई है। बैड टच और पीछा करने के मामले में एक लिपिक को निलंबित किया गया है, जबकि लेनदेन से जुड़े वायरल ऑडियो प्रकरण में दो बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को भी निलंबन का सामना करना पड़ा है। तीनों के विरुद्ध इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जा चुकी है। हरदोई नगर परियोजना में तैनात नवनियुक्त महिला सुपरवाइजर ने विभागीय लिपिक कमल पर लगातार पीछा करने और अशोभनीय व्यवहार (बैड टच) का आरोप लगाया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम अनुनय झा के निर्देश पर जांच समिति बनी। डीपीओ एवं जिलाधिकारी द्वारा नामित गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता की जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद विभागीय निदेशक ने लिपिक कमल के न...