दुमका, सितम्बर 22 -- दुमका। प्रतिनिधि खेलो इंडिया अंतर्गत अस्मिता बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025-26 का पारितोषिक वितरण समारोह रविवार को दुमका जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम में किया गया। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कर्नल अनिल, कमांडिग ऑफिसर, एनसीसी एवं विशिष्ट अतिथि, तूफान कुमार पोद्दार, जिला खेल पदाधिकारी, दुमका ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आगे भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल पदाधिकारी दुमका ने भारत सरकार एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित खेलो इंडिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के अंतर्गत भारत...