रांची, जून 6 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक्ट के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून को खेलगांव स्टेडियम में आयोजित होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को चैंबर भवन में बैठक हुई। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ऐसा अनोखा आयोजन पहली बार हो रहा है, जिसमें सरकारी संस्थान और गैर सरकारी संस्थाएं शामिल होंगी। आयोजन का उद्देश्य सरकारी अधिकारी और व्यापारिक प्रतिनिधियों का आपसी समन्वय मजबूत करना है। स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमैन अरुण भरतिया ने बताया कि टूर्नामेंट में शामिल होने को इच्छुक टीमें अपना निबंधन 14 जून तक करा सकती हैं। प्रत्येक टीम का निबंधन शुल्क पांच हजार रुपए है। टूर्नामेंट के दिन सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट, रिफ्रेशमेंट, फूड उपलब्ध कराया जाएगा। टूर्नामेंट में ...