शामली, अगस्त 25 -- रविवार को क्रीड़ा भारती एवं खेल विभाग जिला शामली द्वारा आयोजित खेल चेतना मेला के दूसरे दिन बैडमिंटन एवं एयर राइफल, एयर पिस्टल निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी कुशांक चौहान ने किया। उन्होने कहा कि क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक किया जाना बहुत ही सुन्दर पहल है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सहारनपुर मंडल राहुल चोपड़ा ने कहा कि खेल खेलना सकारात्मक दृष्टिकोण का परिचायक है। क्रीड़ा भारती एवं जिला खेल विभाग द्वारा खेल चेतना मेला का आयोजन किए जाने से जिला शामली के खिलाड़ियों को एक साथ कई सारी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है। राजन कुमार ने कहा कि आज क्रीड़ा का महत्व हमारे समाज में ज्यादा है ...