रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जेसीज पब्लिक स्कूल में आयोजित सातवीं इंटर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया है। चार दिवसीय चैंपियनशिप के अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्गों के बालक-बालिका वर्ग के एकल और युगल के फाइनल मुकाबले खेले गए। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक, प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। अंडर-19 बालक वर्ग (एकल) का फाइनल मैच आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट हल्द्वानी के शौर्य यादव और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के साहिल के बीच खेला गया। इसमें शौर्य यादव ने जीत हासिल की। अंडर-17 बालिका वर्ग (एकल) में फाइनल मैच शैमफोर्ड स्कूल हल्द्वानी की हर्षिता और सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा की युक्ति यादव के बीच खेला गया। इसमें युक्ति यादव विजेता रहीं। अंडर-17 बालक वर्ग का (युगल) फाइनल मैच आर्यमन विक्रम बिड़ला इंस्टीट्यूट ...