बांदा, दिसम्बर 22 -- बांदा। आयुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त ने धान खरीद केंद्रों को सक्रिय रखते हुए लक्ष्य के अनुरूप खरीद किये जाने, खाद वितरण की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। पीएम सूर्य घर योजना चित्रकूट के अधिकारियों को प्रगति लाये जाने के लिए कहा। शीतलहर को लेकर रैन बसेरों को संचालित रखने और गोशालाओं में गोवंशों को ठंड से बचाने के उपाय करने के निर्देश दिये। सोमवार को आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत, उपनिदेशक उद्यान के अनुपस्थित रहने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना में हमीरपुर, चित्रकूट जनपद में प्रगति लाने और सेतु निर्माण कार्य की समीक्षा कर जनपद में कार्य में प्रगति लाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के ...