सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायिक मामलों के निष्पादन, विभागीय योजनाओं की प्रगति और लंबित कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर हाल में निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा करना होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा, अपर समाहर्ता निशांत, डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। न्यायिक मामलों में तेजी का निर्देश: बैठक में बताया गया कि अंचल कार्यालयों, डीसीएलआर, गृह रक्षा वाहिनी व अन्य विभागों में कुल 18 एमजेसी और कई सीडब्ल्यूजेसी मामले लंबित हैं। डीएम ने इन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए आगामी सप्ताह तक निष्पाद...