जहानाबाद, जुलाई 14 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोमवार को तीर्रा स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी निशा भारद्वाज ने की। इस बैठक में प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं एवं एएनएम की उपस्थिति रही। बैठक में बीते माह की स्वास्थ्य उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसमें संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार कल्याण अभियान, नसबंदी ऑपरेशन सहित विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया गया। बैठक के दौरान आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक करने, गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण करवाने, बच्चों के टीकाकरण में सहयोग देने, तथा प्रसव ...