सुपौल, दिसम्बर 29 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को डीएम सावन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की अहम समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी बनाना था।डीएम ने निर्देश दिए कि नवनिर्मित स्वास्थ्य भवनों का सतत निरीक्षण प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से सुनिश्चित किया जाए। सभी एएनएम का प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाएगा, ताकि एम-आशा कार्यक्रम के लाभार्थियों का समय पर पंजीकरण और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कम से कम 80 प्रतिशत लाइन लिस्टिंग सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों को समुदाय के स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने ...