प्रयागराज, सितम्बर 1 -- आदर्श शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र और प्रयागराज जनपद के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को झूंसी कार्यालय में हुई। 2004 बैच बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, 50 से कम छात्र संख्या के आधार पर बंद किए गए बेसिक स्कूलों को तत्काल खोलने, प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों को परिषदीय विद्यालयों से दूर स्थापित करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुद्र प्रभाकर मिश्र, संचालन प्रयागराज के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापित भारत भूषण विपाठी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...