मैनपुरी, दिसम्बर 24 -- ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ग्राम पंचायतों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग, नाली व जल निकासी से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए। वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिप सदस्य सुजान सिंह यादव ने कहा कि जनता ने जो विश्वास और स्नेह दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने ग्राम पंचायतों में नाली व पानी निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में पीडी सत्येंद्र कुमार, जेई मानवेंद्र सिंह, जेई राजेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत रामकुमार, हीरालाल, डा. प्रवीन यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि सुनील यादव, यदु...