भभुआ, अगस्त 27 -- कहा, सितंबर माह से फाइलेरिया की जांच के लिए चलेगा अभियान स्वच्छता समन्वयक को कर्मियों से कचरा उठाव कराने का दिया निर्देश (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ दृष्टि पाठक ने स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता मिशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने कई बिंदुओं पर जानकारी ली और कामकाज की समीक्षा की। बीडीओ ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता अपनाना और स्वस्थ रहना जरूरी है। स्वच्छता को अपनाकर हम कई बीमारियों को नियंत्रित कर सकते हैं। स्वच्छता समन्वयक रवि प्रकाश से कहा कि स्वच्छता कर्मियों से नियमित कचरे का उठाव करवाना सुनिश्चित करें। अगर कोई कर्मी अपने कार्य में लापरवाही बरतता है, तो उसकी रिपोर्ट करें, ताकि उसे हटाकर दूसरे कर्मी को रखा जा सके। स्वास्थ्य प्रबंधक अजय प्रसाद सिंह ने बताया क...