गिरडीह, जून 19 -- देवरी। देवरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कुशल कांत के नेतृत्व में सहियाओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी, महिला बंध्याकरण एवं अनचाहे गर्भ को रोकने के उपाय संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उन्होंने अनचाहे गर्भ को रोकने के लिए अंतरा इंजेक्शन, गर्भनिरोधक उपकरण (आईसीडी), अंतर्गर्भाशयी गर्भ निरोधक उपकरण (पीपीआईयूसीडी) आदि गर्भ निरोधक विधि का लक्ष्य पंद्रह दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर डॉ दिनेश कुमार सिंह, बीपीएम आलोक कुमार, बीटीटी गीता देवी, स्टेला हांसदा समेत कई सहियाएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...