देवघर, जनवरी 10 -- सारठ। शुक्रवार को एसडीपीओ रंजीत कुमार लकड़ा ने सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को बाइक चलाने पर सख्त रोक लगाते हुए बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही साइबर क्राइम को लेकर कार्रवाई जारी रखते हुए अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। वहीं लंबित ममालों का निष्पादन करते हुए दिवा व संध्या गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। मौके पर सारठ थाना प्रभारी दीपक कुमार साह, पथरड्डा ओपी प्रभारी शामू बांडू, चितरा थाना प्रभारी विकास पासवान, खागा थाना प्रभारी अजय यादव, पालोजोरी थाना प्रभारी सालो हेम्ब्रम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...