बक्सर, जनवरी 13 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ मनोज पासवान ने की। बैठक में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजित होने वाले ध्वजारोहण सहित अन्य कार्यक्रम की चर्चा की गई। बीडीओ ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर प्रखण्ड कार्यालय पर सुबह में 9 बजकर 5 मिनट पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद प्रखंड संसाधन केन्द्र पर 9 बजकर 15 मिनट पर ध्वज फहराया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 9.25 बजे तथा मुफस्सिल थाना पर 9 बजकर 35 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। अन्त में चौसा नगर पंचायत कार्यालय पर 10 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में नगर पंचायत की तरफ से पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव, राजस्व अधिकारी उद्धव मिश्रा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर...