मोतिहारी, जून 14 -- मोतिहारी। मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में जिन वार्डों में नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं काफी कम है उन वार्डों में विशेष ध्यान देते हुए योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति क्रम वार रूप से दी जा रही है। जिसका निविदा निगम के द्वारा कराया जा रहा है। इस क्रम में करीब अभी तक 7 से 8 निविदा आमंत्रित की जा चुकी है। एक दो निविदाये एक-दो दिन के अंदर निविदा आमंत्रित किया जाना है इसका प्रशासनिक स्वीकृति 12 जून को दी गई है। महापौर के अनुसार जहां तक योजनाओं की सूची की जानकारी की बातें हैं निगम के द्वारा जितने भी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी जाती है उन सभी योजनाओं पर सशक्त स्थाई समिति की बैठक में चर्चा के उपरांत ही दी जाती है। जिन्हें प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है उन सभी का निविदा किया जा चुक...