आजमगढ़, दिसम्बर 25 -- सरायमीर,हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर ब्लाक के सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख फिरती देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों की बैठक की गई । बैठक में अनुपूरक बजट व वर्ष 2026-20927 के कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सदस्यों ने अपने -अपने क्षेत्र का कार्य योजना प्रस्तुत किया। ब्लॉक प्रमुख ने आश्वस्त दिया कि सभी का कार्ययोजना पास कराया जाएगा,ताकि ग्रामसभा का विकास हो सके। ब्लॉक प्रमुख प्रतीनिधि बलवंत यादव ने कहा कि जिन सदस्यों की कार्य योजना छूट गई है, वे बाद में कार्य योजना प्रस्तुत कर सकते हैं। इस अवसर पर बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता आरिफ शेरवानी, प्रधान संघ अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रधान लेखाकार बृजेश चौरसिया, शफीकुर्रहमान, साहबलाल, बेलाल अहमद , विनोद यादव, रवि गुप्ता, विनीत सिंह, संजय यादव, परबिन्द म...