चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन केनाल रोड में शनिवार को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विधायक सुखराम उरांव ने वार्डवासियों के साथ बैठक की। बैठक में स्थानीय लोगों ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जहां वार्डवासियों ने जोड़ा तालाब से आगे की सड़क निर्माण कराने, पुलिया निर्माण कराने तथा वार्ड में लाइट लगाने की मांग की। बताते चलें कि वार्ड संख्या तीन के केनाल रोड में बहुत सारे नये मकान का निर्माण हुआ है। जहां सड़क एवं लाइट की काफी समस्या है। बरसात के दिनों में सड़क नहीं होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बरसात के दिनों में जोड़ा तालाब के आगे पूरा सड़क कीचड़ से सन जाता है। जिससे उस मोहल्ला में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का...