दरभंगा, जुलाई 8 -- दरभंगा। आईटीआई रामनगर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी ने की। बैठक में आगामी 30 जुलाई को एलएनएमयू चलो छात्र आंदोलन की रूपरेखा तय की गयी। विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी ने कहा कि 30 जुलाई को ऐतिहासिक छात्र आंदोलन होगा। विवि संगठन मंत्री कृष्णमोहन झा व विवि सचिव शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों ने संकल्प लिया है कि 30 जुलाई को एलएनएमयू मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...