महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर विभाग को एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधोमानक खाद्य उत्पादों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मांस बिक्री के व्यवस्थित नियमन पर बल दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि व्रत आदि में उपयोग होने वाले खाद्य पदार्थों के साथ-साथ नगर के सभी खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जाएं। दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने फूड सप्लीमेंट की गुणवत्ता जांच पर भी विशेष ध्यान देने को ...