उन्नाव, दिसम्बर 22 -- पुरवा। सड़क हादसों के मद्देनजर सोमवार सुबह एसडीएम ने तहसीलदार, सीओ व तीनों बीडीओ के साथ बैठक की। जिसमें वाहनों के तेज गति से चलने, स्पीड ब्रेकर, स्पीड लिमिटेशन बोर्ड व साइनेज बोर्ड लगाए जाने के लिए डीएम को पत्र लिखा। एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव ने सोमवार को तहसील सभागार में तहसीलदार मनीष द्विवेदी, सीओ तेज बहादुर सिंह व बीडीओ पुरवा, असोहा व हिलौली के साथ बैठक की। यहां कोहरे के चलते सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर दुर्घटना रोकथाम को स्थानीय मिर्री चौराहा, मझिगवां मोड़, रामकली साहू स्कूल के निकट डेरा मोड़, मंगतखेड़ा बाजार, सहरावां बाजार, अकोहरी-रायबरेली मार्ग व कालूखेड़ा चौराहा आदि प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर, स्पीड लिमिटेशन बोर्ड आदि न होने से वाहन तेज गति से चलते हैं। जिससे इन क्षेत्रों में आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती हैं।...