अलवर, दिसम्बर 5 -- राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर थाने के सामने शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने एक लड़की की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन ही मुंडावर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। दूसरी ओर गुस्साए लड़की के परिजनों ने थाने के सामने बेटिकेट्स लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंडावर थाना अधिकारी रामनिवास ने बताया की थाने के सामने बने कमरों के सामने एक लड़का और लड़की बैठे हुए थे। दोनों बातें कर रहे थे। इसी बीच अचानक लड़के ने किसी धारदार हथियार से लड़की का गला काट दिया। इस हमले के बाद लड़की मुस्कान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी उपेंद्र कुमार को हिरासत में ले लिया। आरोपी डोंगडा हरियाणा का रहने वाला बताया जा...