बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। ई-रिक्शा की बैट्री चुराने वाले गैंग का खुलासा कोतवाली व वाल्टरगंज पुलिस संग संयुक्त टीम ने किया है। चोरी की 40 बैट्रियां भी बरामद हुई हैं। इससे काफी खुश ई-रिक्शा संचालक यूनियन ने कोतवाली पहुंचकर खुलासा करने वाली पुलिस टीम के सदस्यों को माला पहनाते हुए मिठाई खिलाई। यूनियन के संयोजक संतोष यादव ने कहा कि मूलतः कमजोर आय वर्ग के बेरोजगार ई-रिक्शा के चालक हैं। गाड़ी की बैट्री निकलने के बाद गाड़ी के नुकसान के साथ ही परिवार की आय बाधित होती है। इससे खुलासे से ई-रिक्शा चालकों में काफी खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...