नई दिल्ली, जनवरी 22 -- OnePlus 15T स्मार्टफोन को लेकर खबरें और लीक लगातार इंटरनेट पर चर्चा में हैं। यह फोन फ्लैगशिप लाइनअप में कई बड़े अपग्रेड के साथ आने वाला है। लीक के मुताबिक OnePlus 15T में 7500mAh की दमदार बैटरी होगी, जो कि 13T के मुकाबले काफी बड़ी है; साथ ही यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जो कि पिछली पीढ़ी में नहीं थी। OnePlus 15T की ये लीक हुई जानकारी दिखाती है कि कंपनी इस डिवाइस को प्रीमियम फीचर्स के साथ क्रिएटिव और पावर-यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार कर रही है। अगर ये सभी फीचर्स सही साबित होते हैं, तो 15T 2026 के सबसे चर्चित स्मार्टफोन्स में से एक बन सकता है खासकर उन लोगों के लिए जो बड़ी बैटरी लाइफ, वायरलेस चार्जिंग और प्रो-लेवल परफॉर्मेंस चाहते हैं। OnePlus 15T के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक) OnePlus 15T में 7500mA...