गुमला, सितम्बर 2 -- सिसई, प्रतिनिधि । बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई में सोमवार को करम पर्व पूर्व संध्या पर भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अमिताभ भारती, डॉ. कृष्णा प्रसाद साहू कलाधर, प्रो. झूरी राम और डॉ. आदित्य विक्रम देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इससे पहले महाविद्यालय के सांस्कृतिक नृत्य दल ने मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाकर पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. भारती ने अपने संबोधन में कहा कि यहां की संस्कृति और परंपरा बेहद खूबसूरत है। जो हमें प्रकृति से जोड़कर रखती है। करम पर्व हमारे पूर्वजों की धरोहर है और हमें इसे सहेजना चाहिए। पूर्व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा प्रसाद साहू कलाधर ने कहा कि यहां के सम...