नई दिल्ली, जुलाई 5 -- मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को 45 जंगली जानवरों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के बैग में रैकून, ब्रैक फॉक्स और गोधा समेत कई जानवर थे। आरोपी ने बैग में जानवरों को इस कदर ठूस रखा था कि कई जानवरों की दम घुटने से मौत हो गई। वह थाई एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था। आरोपी को जब रोककर तलाशी ली गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए। आरोपी ने जिन जानवरों को बैग में भर रखा था उनमें से कई जहरीले भी थे। तुरंत जानवरों से संबंधित एक संस्था को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर एक्सपर्ट्स ने कई जानवरों की जान बचाई। अधिकारी ने कहा कि वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत आरोपी को वापस डीपोर्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते महीने भी एयरपोर्ट पर बैंकॉक से एक शख्स...