हरदोई, जुलाई 8 -- हरदोई। कोतवाली देहात पुलिस ने एक ई-रिक्शा चालक समेत दो लोगों को बाईपास नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपितों के खिलाफ बैग उठाकर भागने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक की हिरासत में भेजा। कोतवाली देहात क्षेत्र के हर्रई गांव निवासी आशीष ने 6 जुलाई 2025 को कोतवाली देहात में तहरीर दी थी। जिसमें बताया कि वह रेलवे स्टेशन से अपने घर जाने के लिए एक ई-रिक्शा में बैठा था। बाईपास नाले के पास वह ई-रिक्शा से उतरकर किसी काम से थोड़ी दूर चला गया। तभी ई-रिक्शा चालक अपने साथी के साथ उसका बैग लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को पुलिस ने कोतवाली देहात क्षेत्र के विकास नगर मजरा महोलिया निवासी शीलू तिवारी व महोलिया शिवपार निवासी छोटू को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से बैग जि...