फतेहपुर, नवम्बर 15 -- फतेहपुर/खागा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूली शिक्षा की मुख्यधारा में व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रमों को चरणबद्ध तरीके से एकीकृत करने के उद्देश्य से बैगलेस दिवसों की संकल्पना को धरातल पर उतारने की तैयारी है। प्रत्येक शैक्षिक सत्र में 10 बैगलेस दिवसों के क्रियान्वयन के लिए 'आनंदम' मार्गदर्शिका विकसित की गई है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर बैगलेस दिवसों को लेकर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विद्यार्थियों में कौशल निर्माण, श्रम की गरिमा एवं भारतीय हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहन देने को प्रमुखता दी गई है। बल दिया गया है कि विद्यार्थियों को कक्षा 6 से ही व्यवसायिक विषयों से अवगत कराया जाए तथा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्व के स्थानों, स्मारकों से जागरूक किया जा...