मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- एआरटीओ के कर्मचारी की मौत वैगनआर कार की टक्कर से हुई थी। एआरटीओ कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को टक्कर मारने के बाद वैगनआर कार नगर के क्रिश्चियन मैदान में काफी देर तक घूमती रही। बाइक सवार उसके पीछे थे। कार का नंबर बाइक सवारों ने ही नोट किया था। इस आशय का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जनपद एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरारी निवासी साहिल प्रताप ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि उसके पिता मैनपुरी एआरटीओ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत थे। 24 दिसंबर की रात वह मैनपुरी के क्रिश्चियन तिराहे के निकट खाना खाकर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार के...