श्रीनगर, नवम्बर 8 -- बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या पर शुक्रवार रात्रि को आवास विकास मैदान में इंडियन आइडल के फेम गायक सवाई भाट ने भजनों और बॉलीवुड गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोहा। सवाई भाट ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गाया तो पूरा पांडाल लोकसंगीत की सुगंध से भर गया। इसके बाद उन्होंने तेरे बिन नहीं जीना ढोलना.., मेरे रश्के कमर, तेरी पहली नज़र.. जैसे लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी। दर्शक देर रात तक उनकी गायकी का आनंद उठाते रहे और तालियों की गूंज से पूरा मैदान गुंजायमान हो उठा। गायक सवाई भाट ने कहा कि गढ़वाल की धरती बेहद पवित्र और सुंदर है। यहां गाना मेरे लिए गर्व की बात है। इससे पूर्व उत्तरकाशी के प्रसिद्ध पंचतत्व बैंड ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों और श्रोताओं का दिल...