गोपालगंज, जुलाई 13 -- दीपऊ पकड़ी गांव के समीप कटाव कम होने के बाद भी बचाव कार्य जारी मुख्य अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा बैकुंठपुर। एक संवाददाता बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में गंडक नदी के तटवर्ती इलाकों में चल रहे कटाव स्थलों का निरीक्षण स्थानीय विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव ने किया। बैकुंठपुर के सलेमपुर के समीप चल रहे गंडक नदी के कटाव की तीव्रता को देखते हुए विधायक ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियरों को बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। दीपऊ पकड़ी गांव के समीप कटाव की तीव्रता कम होने के बाद भी बचाव कार्य जारी है। विधायक ने दीपऊ पकड़ी पहुंचकर बचाव कार्य का जायजा लिया। बांसघाट मसूरिया पंचायत के घोंघराहा गांव के ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने तत्काल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्यारेपुर ...