गोपालगंज, सितम्बर 15 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड की कतालपुर पंचायत के जनता बाजार में सोमवार को बूथ विजय अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर की मजबूती ही संगठन की असली ताकत होती है। जब कार्यकर्ता जागरूक होते हैं तो जनता से सीधा संवाद होता है और सच्चा विकास संभव होता है। हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनावी जीत नहीं, बल्कि जन विश्वास की विजय है। उन्होंने मोदी सरकार और नीतीश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार मिलकर यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कोई गरीब भूखा न सोए। पहले बीमार पड़ने पर गरीब को जमीन बेचनी पड़ती थी। लेकिन, आज आयुष्मान भारत योजना के तहत बिना खर्च के इलाज संभव है। मौके पर मंडल अध्यक्ष प...