गोपालगंज, सितम्बर 21 -- स्थानीय थाने के दक्षिण बनकटी बुढ़िया माई के स्थान के समीप स्थित दुकान में लगायी गयी आग मामले में पीड़ित दुकानदार ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी,पुलिस कर रही है मामले की छानबीन फोटो नंबर 121- बैकुंठपुर थाने के बनकट्टी गांव में रविवार को राख में तब्दील दुकान बैकुंठपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाने के दक्षिण बनकटी बुढ़िया माई के स्थान के समीप पुरानी रंजिश को लेकर एक गुमटीनुमा दुकान में शनिवार रात में आग लगा दी गई। जिससे नगदी समेत हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रहा है। मामले में दक्षिण बनकटी गांव के अभिषेक कुमार दुबे ने रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ दुकान हटाने को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार दुकान में तोड़फोड़ एवं ह...