गोपालगंज, जून 9 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के उसरी गांव में शनिवार की देर शाम में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। घायलों में रामबाबू राय, रामावती देवी, अमन कुमार, शिव बच्चन राय, मिथिलेश कुमार, रंजन कुमार, विश्वनाथ राय व पिंटू कुमार शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीन घायलों को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग आपस में उलझ गए। इस दौरान धारदार हथियार से मारपीट की गई। मामले में एक पक्ष के विश्वनाथ राय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि दूसरे पक्ष के शिवबच्चन र...